रामनगर, सितम्बर 6 -- रामनगर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद को नेकी की दीवार संस्था भी आगे आई है। शनिवार को नेकी की दीवार के संयोजक तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि संस्था से जुड़े युवा राहत कमेटी बनाकर अब तक करीब नौ लाख की धनराशि एकत्र कर चुके हैं। जुटाई गई राशि से राशन, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामान खरीदा जा रहा है। इसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। कहा है कि एक छोटा सा सहयोग किसी परिवार के लिए बड़ी उम्मीद बन सकता है। उन्होंने सभी लोगों से आगे आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...