गंगापार, अगस्त 1 -- तीसरी बार उफान में आई बाढ़ किसानों के ऊपर आफत लेकर आई है। बाढ़ से सुजावन देव घाट किनारे से लेकर कंजासा, कैनुआ आदि कई गांव के सैकड़ों किसान तराई में परवर, बाजरा, अरहर की बढ़चढकर खेती की थी। इस समय किसानों द्वारा बोई गई परवल सब्जी की खेती से किसानों को लाभ होना शुरू हुआ था। लेकिन बाढ़ ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...