पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने ई-डिस्ट्रिक दफ्तर, मुख्य राजस्व लेखाकार/दैवीय आपदा लिपिक एवं इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के बारे में जानकारी ली और निस्तारण आख्या देखी। बाढ़ कंट्रोल रूम में व्यवस्थाएं चेक की। कंट्रोल रूम संचालित कराने को कहा। एडीएम ने पंद्रह जून से पहले सभी कंट्रोल रूम पर ड्यूटी आंवटित होने की जानकारी दी। डीएम ने निर्देश दिए कि कार्यालय में स्टाफ बढ़ाया जाए। प्रत्येक विभाग के एक अधिकारी और कर्मचारी को नामित किया जाए। पोर्टल पर प्राप्त विभाग से संबंधित आईजीआरएस को देखें और मॉनीटरिंग करें। कोई भी आईजीआरएस डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाए। कहाकि संबंधित द्वारा निर्धारित समय सीमा में आईजीआरएस निस्तारण की निष्पक्ष आख्या पोर्टल पर अपलोड करना...