बिजनौर, जून 6 -- बाढ़ निगरानी समिति मुकरपुरी की बैठक समिति के अध्यक्ष अफजलगढ सिंचाई खंड धामपुर के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में अल्लैहपुर विकास खण्ड के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मुकरपुरी में सम्पन्न हुई। बैठक में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में सहयोग, मौसम की स्थिति और जल स्तर की निगरानी करने , बाढ की संभावना का अनुमान लगाने, संचार प्रणाली के माध्यम से सभी प्राधिकारी और पब्लिक के संपर्क में रहने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पल्लवी चौहान , पंचायत सहायक हर्षित चौहान , मौ.खुर्शीद, कमलेश देवी, शशिदेवी, लीला सिंह सुनित कुमार , रामचन्द्र, रामवती, अतरो , पुष्पा देवी, सुमन, नीलम देवी, पूनम, शैला देवी, वीरवती, अंजुम एवं सुचि आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...