हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 28 -- पटना जिले के बाढ़ स्थित एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्लांट की एक और यूनिट चालू हो गई है। बाढ़ बिजली घर की स्टेज एक की तीसरी और अंतिम यूनिट के सफल संचालन के बाद अब बिहार को बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 660 मेगावाट की इस यूनिट से बिहार को 370 मेगावाट बिजली मिलेगी। कंपनी के अनुसार, तीसरी यूनिट का सफल ट्रायल 5 जून को पूरा कर लिया गया। अब इस यूनिट से 1 जुलाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होगा। बाढ़ बिजली घर में 660 मेगावाट की 4 यूनिट से पहले से ही बिहार को बिजली मिल रही है। अब पांचवीं यूनिट से भी बिजली मिलने लगेगी। साथ ही बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 3300 मेगावाट बिजली उत्पादित होने लग जाएगी। स्टेज एक की तीनों यूनिट (3x660 मेगावाट) से बिहार को 56.08 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 1110 मेगावाट बिज...