अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सांकरा में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद आपके अखबार हिन्दुस्तान ने वहां के इलाकों की दुश्वारियों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी के बाद मंडलायुक्त ने एसडीएम अतरौली को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद पानी आबादी क्षेत्रों में चला गया। जिससे जन जीवन प्रभावित होने लगा। पानी के चलते विषैले जीव बाहर आ गए। किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। गांव के आने-जाने वाले रास्तों पर दो फुट से अधिक पानी भर गया। इस परेशानी को लेकर सांकरा में हजारों बीघा फसल जलमग्न, आबादी में घुसा पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसी के बाद मंडलायुक्त संगीता सिंह ने एसडीएम अतरौली को निर्देशित किया कि प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावित क्षेत्रों में...