गाजीपुर, जून 3 -- गाजीपुर। डीएम अविनाश कुमार ने पत्र जारी करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे बाढ़ कटाव निरोधक कार्यो का निरीक्षण करते हुए बाढ़ चौकियों पर मूल-भूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त कराये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प नहर प्रखण्ड-प्रथम को बाढ़ के समय से पूर्व पहले सभी कटाव निरोधक कार्यों को सुरक्षित रूप से पूर्ण कराने तथा जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम स्थापित कराये। बाढ़ आने से पूर्व सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करायी जाय, जिससे किसी भी आपात स्थिति में निपटने में आसानी हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...