रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेसन, उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हॉल में एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप जारी है। चैंपियनशिप में देशभर से कुल 17 टीमों ने प्रतिभाग कर रही है। मंगलवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। इसमें पहले मैच में जेएफसी (जग्गरनॉट एफसी) ने एएफसी (अफुयेमी एफसी) को 17-4 से हराया। वही दूसरा मैच एमएफसी (मिनर्वा अकादमी एफसी) और टीएफसी (ट्रायम्फ एफसी) के बीच खेला गया। इसमें एमएफसी ने टीएफसी को 9-0 से हराया। मंगलवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने स्टेडियम पहुंचकर एमएफसी और टीएफसी के बीच खेले गए मुकाबला देखा। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनके उ...