प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। बाढ़ के कारण बिजली कटौती से परेशान लोगों को सबसे अधिक दिक्कत मच्छरों से हो रही है। सलोरी के अजय, मयंक, अनिरुद्ध ने बताया कि यहां पर मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। जिसके कारण रात गुजारना मुश्किल हो रहा है। वहीं नाले के पानी के बैक फ्लो के कारण दुर्गंध के कारण यहां रहना मुश्किल हो रहा है। ऊंचवागढ़ी के रामेंद्र, विनोद ने भी इसी समस्या को उठाया। उनका कहना है कि जहां पर पानी जमा है, वहां पड़े मच्छर को देखकर ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...