गोरखपुर, जून 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इंतजामों को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवतियों और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सर्वे शुरू हो गया है। इनको टीका लगाया जाता है, जिससे कि बाढ़ आने के दौरान उनका टीका न छूट सके। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीका लगाने के लिए 16 सचल मोबाइल टीमों को तैनात किया जाएगा। जिले में राप्ती, रोहिन, आमी और गोर्रा नदियां कहर बरपाती हैं। बाढ़ से बड़ा इलाका प्रभावित होता है। जिले में करीब चार लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित होती है। इस बार बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है। विभाग ने तय किया है कि प्रभावित गांव में 86 बाढ़ चौकि...