आगरा, सितम्बर 1 -- गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित गांव पटियाली के गांव नगला जयकिशन के रहने वाले लप्पू यादव के दो बेटे विवेक व ललित यादव बुखार से पीड़ित थे। परिजन दोनों को उपचार कराने के लिए नाव में बैठकर पटियाली सीएचसी लेकर आए। बुखार से पीड़ित दोनों बच्चों को सीएचसी पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विवेक की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को उपचार के लिए पटियाली लाने के लिए स्टीमर काफी देर से आया। विवेक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कक्षा पांच का छात्र था। बाढ़ के पानी में डूबा गांव का शमशान घाट गंगा किनारे पटियाली क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है...