गंगापार, अगस्त 6 -- यमुनापार के करछना तहसील अंतर्गत तरहार परिक्षेत्र में गंगा और टोंस नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बसही, पतुलकी, नारायणपुर, कोटहा, लकटहां, बबुरा, नटका, खजुरौल समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। क्षेत्र में अस्सी प्रतिशत से अधिक फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। साथ ही बसही-लकटहां मार्ग पर लगातार हो रहा भूमि धंसाव किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को जन्म दे रहा है। गांव बसही के ग्राम प्रधान हिमांशु सिंह की विशेष मांग पर एसडीएम करछना आकांक्षा सिंह के सहयोग से प्रशासन द्वारा 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी की बाढ़ राहत टीम को तैनात किया गया। टीम लीडर नारद पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को सघन बाढ़ राहत अभियान चलाया। बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की गई। प्रश...