रुडकी, सितम्बर 10 -- पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह लक्सर क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए आए हैं। इस दौरान जो भी मुख्य समस्याएं होंगी उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा। पिछले दिनों लक्सर क्षेत्र के खानपुर व लक्सर में भारी बरसात के पानी से लोगों की फसलों और घरों को काफी नुकसान हुआ था। इसके चलते बुधवार को पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने खानपुर और लक्सर के गांव गंगादासपुर, महाराजपुर, बहालपुरी सहित कई गांवों का दौरा किया। कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बाढ़ की वजह से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ से हुए नुकसान का जो भी हल वह कर पाएंगे उसे वह करेंगे। चौधरी देवेंद्र सिंह टिकोला ने कहा कि वह किसान मजदूर व पिछड़ों की समस्या हल कर रहे है। जब भी गरीबों पर कोई अत्याचार हुआ है तो अवतार सिंह ...