रामनगर, मई 28 -- रामनगर। बाढ़ प्रभावित गांव चुकुम, मोहान, सुंदरखाल और पटरानी में प्रशासन ने गेहूं, चावल समेत जरूरी का सामान भेज दिया है। बुधवार को पूर्ति अधिकारी दीप चंद्र बेलवाल ने बताया कि चुकुम, मोहान, सुंदरखाल और पटरानी गांव में बरसात शुरू होते ही लोगों के सामने राशन की किल्लत हो जाती है। खासकर चुकुम के लोग कोसी के अधिक उफान पर आने से गांव में ही कैद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि चुकुम और मोहान को 55.32 कुंतल गेहूं, 113.78 कुंतल चावल, पटरानी गांव को 50.79 गेहूं और 151.76 कुंतल चावल भेजा गया है। सुंदरखाल गांव को 63.09 कुंतल गेहूं और 143.21 कुंतल चावल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मानसून से पहले इन गांवों में हर साल राशन की व्यवस्था की जाती है। बताया कि दवाइयां भी गांव में भेजी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...