संभल, सितम्बर 14 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के मिठनपुर, बझांगी सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी तो अब घट गया है, लेकिन उसके पीछे बीमारियों की लंबी फेहरिस्त छोड़ गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बुखार के तेजी से फैलते संक्रमण ने खड़ी कर दी है। बाढ़ का पानी जैसे-जैसे खेत-खलिहानों और गलियों से हट गया है, वैसे-वैसे गांवों में बुखार, सर्दी-खांसी और वायरल इन्फेक्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में जल्दी आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पतालों में दवाइयों की कमी और स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती की वजह से स्थिति और गंभीर हो रही है। अभी तक न तो कोई स्वास्थ्य शिविर लगा और न ही दवाओं का पर्याप्त वितरण किया गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द स्वास्थ्य टीमों को गांवों में भेजे, दवाओं का छिड़काव कराए और बीम...