कुशीनगर, जून 9 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ नियंत्रण के लिए बनी हाईलेवल कमेटी पटना/ पुणे ने भले ही चार स्थानों पर स्परों की मरम्मत कराने का सुझाव दिया, लेकिन बाढ़ खंड अभी तक एक जगह ही मरम्मत का कार्य शुरू करा पाया है। अन्य तीन जगहों पर कार्य शुरू नहीं होने तथा मानसून की आमद में कुछ ही दिन शेष होने को लेकर सीमावर्ती गांवों के लोग चिंतित हैं। गंडक (नारायणी) नदी की बाढ़ से बचाव के लिए बने दस किमी लंबे अमवाखास तटबंध पर मानसून आने के पहले हर वर्ष मरम्मत का कार्य कराया जाता है। बीते वर्ष नवम्बर माह में ही बाढ़ नियंत्रण में महत्वपूर्ण सुझाव देने वाली हाईलेवल कमेटी पटना तथा पुणे की पांच सदस्यीय टीम ने अमवा बंधे का दौरा किया था। टीम ने तटबंध के बरवापट्टी के सामने किमी एक, अमवादीगर के सामने किमी 5.2, किमी 7.5 तथा किमी 8.6 परे बने स्परों की ठीक...