बरेली, दिसम्बर 10 -- मीरगंज। बारिश के मौसम में रामगंगा में आई बाढ़ में कपूरपुर और विलायतगंज गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि, मंदिर की धर्मशाल और पुल की एप्रोच रोड कट गई थी। मंगलवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने कटान का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मंदिर और रामगंगा पुल के एप्रोच रोड को बचाने के लिए नदी की धारा डायवर्ट करने की मांग की। कपूरपुर के प्रधान ने गत दिनों समाधान दिवस में यह मामला उठाया था। वहीं विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर मंगलवार को बाढ़ खंड के एई सत्यभान और जेई पंकज कुमार कपूरपुर पहुंचे। उन्होंने प्रधान हरीश राजपूत के साथ मौका मुआयना किया। प्रधान ने बताया कि नदी कपूरपुर और मदनापुर के रकबा में यू आकार में बह रही है। इसके साथ ही तेजी से कटान कर रही है। ग...