बेगुसराय, अगस्त 8 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में आई बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है। गुरुवार की देर रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र की ताजपुर पंचायत अंतर्गत सादीपुर दियारा वार्ड नंबर 2 निवासी राम सोगारथ भगत की 60 वर्षीया पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है। बताया गया है कि बाढ़ का पानी उनके घर में प्रवेश कर गया था। इसी बीच खाट पर सो रही उक्त महिला को गहरी नींद में ही किसी विषधर ने डस लिया। इससे वह बेहोश हो गई थी। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा नाव के जरिए चेचियाही बांध पर लाकर वहां से एंबुलेंस से बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां उपस्थित चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतका को तीन पुत्र हैं जो प...