गंगापार, सितम्बर 1 -- बीते जुलाई व अगस्त माह में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र में गंगा में बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों गांवों में लोगों के क्षतिग्रस्त घरों और अन्य संरचनाओं का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा किसानों को जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ के कारण उनकी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई किसानों ने धान बोया लेकिन बाढ़ के पानी में वह खराब हो गई। लोगों को गेहूं की अगली फसल बोने की भी चिंता सता रही है क्योंकि क्षेत्र की ज्यादातर जमीन पर अभी भी पानी भरा हुआ है। जहां पानी सूख गया है वहां मिट्टी और रेत की मोटी परत जमी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...