पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रत्येक वर्ष कई इलाकों में बाढ़ की समस्या कमोबेश उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में निचले इलाकों में पानी लगने की समस्या रहती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से पूर्व अपनी तैयारी कर ली है। खासकर जिले के पूर्वी भाग क्षेत्र स्थित अमौर, बैसा, बायसी और डगरुआ का क्षेत्र में बाढ़ का खतरा रहता है। इनके अलावा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के कई ऐसे भी भाग हैं जहां पानी लगने का खतरा रहता है। यह समस्या कहीं ज्यादा तो कहीं कम होती है। ऐसी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन और राज्य निर्देश के आलोक में अपनी तैयारी शुरु कर दिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर लिया है। विभागीय दिशा निर्देश में गठित टीम में आवश्यकता के अनुकूल बदलाव करते हुए टीम को...