नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुना के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सभी विभागों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को इसे लेकर जिलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने नागरिकों और ढांचागत सुविधाओं की सुरक्षा के लिए एक व्यापक बाढ़ तैयारी योजना लागू कर दी है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कर्मचारियों और मशीनों की तैनाती के साथ लगातार निगरानी की जा रही है। प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार तेज और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सभी जोन में वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है। यह सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली जल बोर...