पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासन चुस्त और मुस्तैद है। पूर्णिया जिला में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के परिप्रेक्ष्य में कोआर्डीनेशन को ध्यान में रखते हुए बेंगडुबी (पश्चिम बंगाल) मिलिट्री कैंप से कमांडिंग ऑफिसर, मेजर एवं बटालियन के जवान का आगमन हुआ। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रवण कुमार एवं एसडीआरएफ टीम कमांडर के साथ समन्वय बैठक की गई। बैठक में सेना के अधिकारी को पूर्णिया जिला के भौगोलिक स्थिति, यहां बहने वाली नदियां, तटबंध तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया। साथ ही साथ बाढ़ के पूर्व और बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद जिला प्रशासन के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यो से भी अवगत कराया गया। बैठक में सेना के कमांडिंग ऑफ...