मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को पहले से ही दवा का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। इस बारे में विभाग की तरफ से जिलों को पत्र भेजा गया है। विभाग ने कहा है कि बाढ़ आने से पहले बाढ़ग्रस्त इलाकों में गर्भवतियों को चिन्हित कर लिया जाए। इसके अलावा एंटी वेनम, एंटी रैबीज की दवा है या नहीं, इसकी जांच कर ली जाये। साथ ही बुखार और अन्य स्किन की बीमारियों की दवा का आकलन करने का निर्देश है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नौका औषधालय की व्यवस्था की जाएगी। इसकी तैयारी का भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। विभाग से पत्र आने के बाद सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारियों को मुख्यालय के आदेश के अनुसार कदम उठाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...