लखीसराय, अगस्त 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में गंगा एवं हरोहर नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। बड़हिया, पिपरिया और लखीसराय प्रखंड के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों तक समय पर भोजन एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए पैकेजिंग और वितरण कार्य हेतु अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र ने मंगलवार को आर. लाल कॉलेज के समीप स्थित सम्राट अशोक भवन में चल रहे राहत सामग्री पैकेजिंग केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैकेट में शामिल सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा और पैकिंग व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने पैकिंग स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रशासन ने प्रारंभिक चरण में 5...