सुपौल, जून 18 -- किशनपुर, एक संवाददाता। टीपीसी भवन में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम सावन कुमार ने की। बैठक में बताया गया कि तटबंध के भीतर दुबयाही, बौरहा, नौआबाखर, मौजहा बाढ़ में पूर्ण रूप से प्रभावित रहता है, जबकि किशनपुर उत्तर, किशनपुर दक्षिण, शिवपुरी, कटहारा कदमपुरा और परसा माधो पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित रहता है। डीएम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि संभावित बाढ़ को लेकर अभी से ही अलर्ट मोड में रहें। कहा कि तटबंध के भीतर कटाव वाले जगहों को चन्हिति कर प्रखंड प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि हर साल बाढ के समय नदी में पानी बढ़ने से बाढ़ प्रभावित पंचायत के लोगों को नाव की आवश्यकता होती है। उन्होंने पिछले साल के नाव और नाविक के भुगतान के बारे में म...