आदित्यपुर, जून 30 -- आदित्यपुर। लागातार हो रहे मुसलाधार बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए नदी किनारे के बस्तियों के लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया जा रहा है। खासकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों का निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति देखा गया। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया के नेतृत्व में प्रशासन की टीम सोमवार को खरकई नदी तट का निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से उपर नहीं है। इसलिए घबराने की बात नहीं है। लेकिन एतिहात के तौर पर तटीय इलाकों के बस्तियों और प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके जहां संभावित बाढ़ का खतरा है, उपायुक्त के निर्देशानुसार एम्बुलेंस, तैराक आदि की व्यवस्था की गयी है। संवेदनशील जगहों की मॉनिटरिंग उपायुक्त के निर्देशानुसार किया...