कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार। बाढ़ जैसी आपदा से हर साल कोसी और सीमांचल के जिले प्रभावित होते हैं l फसलों को नुकसान होता है। हजारों की संख्या में गरीब परिवार के पुरुष सदस्य और खेतिहर मजदूर रोजी-रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन को विवश होते हैं l बाढ़ के साथ कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में बाल विवाह और बाल श्रम के लिए कम उम्र के बच्चों की ट्रैफिकिंग का संकट भी बढ़ जाता है l ट्रैफिकिंग के क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था भूमिका विहार के सर्वे के मुताबिक कोसी, सीमांचल के जिलों में पिछले पांच वर्षों में 300 से अधिक नाबालिग लड़कियां फ़र्जी शादी के नाम पर ट्रैफिकिंग की शिकार हुई हैं l इनमें से अधिकांश लड़कियां यूपी और हरियाणा में अधेड़ उम्र के दूल्हे से ब्याह दी गयी l कई का कोई आता पता भी नहीं चल पाता है l स्थानीय पुलि...