नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- राजधानी दिल्ली में कुछ ही महीने पहले यमुना नदी ने रौद्र रूप दिखाया था, जिसके कारण नदी किनारे बने कई जगह पानी में डूब गए थे। अब लगता है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) उन सबक को भुलाकर एक बार फिर करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी में है। एक्सपर्ट्स की तमाम चेतावनियों के बावजूद, DDA ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह यमुना किनारे के अपने दो प्रमुख घाटों - असिता (Asita) और वासुदेव (Vasudev) घाट पर मरम्मत और रखरखाव का काम फिर से शुरू करने जा रहा है।'बाढ़' नहीं, यह था नदी का 'बैकफ्लो' 6 सितंबर तक हुई भारी और तीव्र बारिश के कारण यमुना अपने खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी। इसके चलते DDA की महत्वाकांक्षी रिवरफ्रंट विकास परियोजनाओं, जिसमें लैंडस्केप पार्क, साइकिल ट्रैक और घाट शामिल थे, का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया था।...