पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। बाढ़ के संभावित खतरें को देखते हुए गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने गांधी सभागार में डीएम एसपी समेत अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी बाढ़ चौकियां, नाविकों और संबंधित विभागों के बीच समन्वय बना कर काम करने को कहा। राज्यमंत्री ने कलीनगर और पूरनपुर एसडीएम को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने को कहा। पूरनपुर क्षेत्र में करीब 18 गांवों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किए जाने की बात एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को बताई गई। कहा गया कि राजस्वकर्मियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है। नदियों व उनके खतरें का जलस्तर, गत वर्ष की बाढ़ आदि पर चर्चा की गई। अधिशासी अभियन्ता बाढ खंड, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सीएमओ को भी विभागों से समन्वय बनाने को कहा। कहा कि बाढ़ के दौरान एसएसबी, एसडीआरएफ की भूमिका का उप...