दिल्ली, जुलाई 7 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद पंडोह डैम व नदियों में भारी मात्रा में बहकर आई लकड़ी का मामला अब सीआईडी जांच के दायरे में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसे सीआईडी को सौंपने के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदा की आड़ में यदि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की गई है तो उसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी का एकत्रित होना स्वाभाविक नहीं माना जा सकता, इसलिए इसकी तह तक जाना बेहद जरूरी है। बता दें कि भारी बारिश के चलते पहाड़ियों से बहकर आई लकड़ियां पंडोह डैम में तैरती देखी गईं, जिनकी वीडियो और तस...