लखीसराय, अगस्त 11 -- बाढ़ के बाद संभावित बीमारी से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग पेज तीन की लीड- - सदर व पिपरिया पीएचसी, बड़हिया रेफरल अस्पताल व सूर्यगढ़ा सीएचसी केंद्र को किया गया विशेष अलर्ट - सदर अस्पताल में संभावित बीमारी से निपटने के लिए विशेष डेडिकेट वार्ड बनाने की भी तैयारी - सीजनल फीवर से संबंधित दवा के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर जिंक टेबलेट व ओआरएस घोल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश संतोष कुमार, लखीसराय। (लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि) लखीसराय में बाढ़ के बाद जलजमाव व अन्य संक्रमण से होने वाली संभावित बीमारियों की आशंका से स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ के कारण होने वाली संभावित बीमारी से निपटने की स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि बाढ़ जैसी स्थिति में जलजम...