नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- पंजाब में बाढ़ की तबाही से जनजीवन पटरी से उतर गया था, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। इसी कड़ी में राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि 8 सितंबर से सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों के साथ कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। हालांकि, छात्रों की नियमित कक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 8 सितंबर को छात्रों के लिए सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे और सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई और निरीक्षण का काम स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC), पंचायत, नगर परिषद और निगमों की मदद से किया जाएगा।शिक्षा मंत्री का आदेश मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि स्कूल की इमारतें, कक्षाएं और अन्य ढांचे...