कटिहार, नवम्बर 24 -- मनिहारी नि स गंगा नदी पर उन्नीस सौ कड़ोर की लागत से बिहार के मनिहारी से झारखंड के साहेबगंज जिला को जोड़ने वाली पुल निर्माण कार्य बाढ़ समाप्त होते ही जोर शोर से शुरू हो गया है । यह पुल एशिया महादेश का सबसे लंबा पुल माना जा रहा है । वर्ष 2026 तक इस पुल पर वाहनो का परिचालन होने का कयास लगाए जा रहे हैं । पुल की कुल लंबाई मनिहारी के नारायणपुर से साहेबगंज के महादेवगंज तक 21,5 किलोमीटर है । पुल मे कुल 46 पीलर है जिसमे 12 पीलर गंगा नदी के मुख्य धारा मे तथा अन्य 34 पीलर नदी के उपरी भाग मे बनाए गए है । यह पुल कोसी ,सीमांचल सहित पड़ौसी देश के लिए निल का पत्थर साबित होगा । पुल चालु होते ही घंटो का सफर आधे घंटे मे तय होगा । झारखंड बिहार के बीच व्यापार बढ़ेगा बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा । खास कर गिट्टी पत्थर के रोजगार और अधिक बढ़ेगा...