बदायूं, सितम्बर 19 -- बाढ़ उतरने के बाद आसे नगला एवं औरंगाबाद समेत 20 गांवों के लिए कटान की वजह से मुश्किलें बढ़ती जा रही है, करीब सप्ताह भर से आसे नगला एवं जामिनी के पास कटान जारी है, जो कि सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने के बाद भी नहीं रुक रहा है। बाढ़ उतर चुकी है, लेकिन अब आसे नगला के समीप कटान शुरू हो गया है। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक कटान की भेंट सैकड़ों बीघा भूमि चढ़ चुकी है। कटान धीरे-धीरे प्राचीन मढ़ी की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से आसे नगला, औरंगाबाद समेत आसपास के 20 गांवों को खतरा सताने लगा है। बाढ़ खंड अधिकारी परक्यूपाइन कटर लगाकर कटान रोकने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। इधर गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट के अब उसहैत के हिम्मत नगर बझेड़ा, पटे नगला, नौली फतुहा बाद खाम...