लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- पलिया तहसील के बिजौरिया क्षेत्र में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की है। साथ ही मुआवजा दिलाने की भी मांग उठाई है। बिजौरिया गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि बीती छह सितंबर को बाढ़ का पानी क्षेत्र में आ गया था जिससे बिजौरिया के कई ग्रामीणों की फसलों में पानी भर गया है। वर्तमान समय में भी कुछ खेतों में पानी भरा हुआ है। इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। एसडीएम से फसल का सर्वे कराने के बाद मुआवजा दिलाने की मांग बिजौरिया के ग्रामीणों ने की है। इस दौरान अमृतपाल सिंह उर्फ विक्की भैया, राकेश, लक्ष्मण, इंद्रजीत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...