सासाराम, जुलाई 18 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र तिअरा खूर्द व यदुनाथपुर पंचायत मे सोन के बाढ़ का पानी गुरूवार की रात चमरदाहा, भीखारी, बरवाही, टीटही, जंगरेहवा के रास्ते सड़क पर चढ़ गया। जिसके कारण यदुनाथपुर थाना सहित दो दर्जन गांवो का संपर्क कट गया। तिलोखर पंचायत सरकार भवन मे बाढ़ का पानी घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...