शाहजहांपुर, सितम्बर 7 -- सोशल मीडिया पर थोड़े से लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में आज पीढ़ी अपनी जान से खिलवाड़ कर रही है। शहर हो या गांव हर जगह लोगों पर रील बनाने का खुमार छाया हुआ है। रील चक्कर में कई बार ये लोग अपनी जान को भी आफत में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है। पांच दोस्त बाढ़ के पानी में रील बनाने के लिए सड़क पर नहा रहे थे। रील बनाते समय अचानक से दो दोस्त गहरे पानी में चले गए। हालांकि तीन दोस्त बचकर निकल आए। तैरना न जानने के कारण दोनों गहरे पानी में समा गए। पीएसी फ्लड दोनों की तलाश कर रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। दरअसल शाहजहांपुर में इन दिनों बाढ़ आ रखी है। गर्रा और खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी शहर में भी घुस गया है। पानी इन दिनों सड़कों से बह रहा है। कुछ लोग बाढ़ का पानी में री...