लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- फरधान/निघासन, संवाददाता। रविवार को निघासन और फरधान थाना क्षेत्र में रपटा पुल से गिरकर दो युवक डूब गए। इनमें से एक को लोगों ने बचा लिया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं फरधान में साइकिल समेत डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। निघासन कोतवाली क्षेत्र के बरोठा गांव के प्रह्लाद भार्गव का 16 वर्षीय पुत्र अंकित रविवार सुबह अपने मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों की तरफ गया था। गांव के बाहर बना रपटा पुल पार करते हुए अचानक पैर फिसलने वह नीचे बह रहे नाले में गिर गया। अंकित की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंच गए। ग्रामीणों ने युवक को नाले से बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में अंकित को निघासन सीएचसी ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार दोपहर को फरधान क्षेत्र में उल्ल न...