काशीपुर, अगस्त 6 -- काशीपुर। हिम्मतपुर गांव में घुसा बहल्ला नदी का पानी जहां ग्रामीणों को परेशानी में डाल रहा है। गांव के बच्चे जान जोखिम में डाल कर पानी में नहा रहे हैं। ऐसे ही पानी में नहाते समय नौ वर्षीय अन्नू पुत्री गणेश पानी में बह गई। बच्ची के चिल्लाने की अवाज पर ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बच्ची को बचा लिया, लेकिन इस तरह बच्चों के बाढ़ के पानी में नहाने से कभी भी कोई बढ़ा हादसा हो सकता है। वहीं एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों को नहाने से मना किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मुनादी भी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...