लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- खीरी के फूलबेहड़ में खेत देखकर वापस घर लौटते समय रपटा पुल के पास तेज धार में पैर फिसलने से युवक बंधे के किनारे गहरे पानी में डूब गया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई। युवक का शव करीब 30 मीटर दूर बरामद हुआ। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के मुड़िया पूजागांव निवासी 35 वर्षीय बाबूराम गुरुवार सुबह दस बजे घर से तटबंध के उस पार खेत देखने गया था। खेत देखने के बाद वह वापस घर आ रहा था। बताया जाता है मुड़िया जाने वाले रास्ते पर रपटा पुल के पास तेज बहाव में पैर फिसलने से वह पानी में बह गया और डूबने लगा। शोर सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तेज धार और अधिक पानी होने के चलते उसका प...