अमरोहा, अगस्त 12 -- बाढ़ के पानी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। सीओ व नायब तहसीलदार ने भी मौका-मुआयना किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर युवक का शव गन्ने के खेत में झाड़ियों के बीच फंसा मिला। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव घंसूरपुर मिलक निवासी किसान योगराम का 32 वर्षीय बेटा मोनू पेशे से मजदूर था। परिवार में पत्नी हेमलता के अलावा दो बच्चे हैं। बीते कई दिन से जारी मूसलाधार बारिश के बीच क्षेत्र से गुजर रही गागन नदी इस समय उफान पर है। इसके चलते अमरोहा देहात क्षेत्र के कई गांवों में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर मोनू गांव के ही रहने वाले राहुल, प्रदुमन व बब्लू के...