गंगापार, अगस्त 6 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोड़री गांव में बीते रविवार को गहरे पानी में डूबा किशोर का शव मंगलवार की सुबह पानी में उतराया मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया है। मौके पर गोताखोरो के ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया है। हंडिया थाना क्षेत्र के जरांही गांव निवासी रमेश पाल का दूसरे नंबर का बेटा 17 वर्षीय दीपक कुमार पाल बीते रविवार को गोड़री गांव के पास बाढ़ देखने के लिए गया था। अज्ञात कारणों से वह गहरे पानी में में चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दीपक का पता लगाने की तमाम कोशिश की लेकिन वह विफल रही। घटना के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह गहरे पानी में समाये किशोर का शव पानी में उतराया था। नाविकों व ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। मृतक दिली...