मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- तेतरिया। बागमती नदी व बुढ़ी गंडक नदी में तीसरे दिन भी जलस्तर बढ़ने से कोठियां, पुनास, लहलादपुर, सिरौली, डेरवा चकी, ताजपुर सरैया, सेमरा, चकी भुड़कुरवा, महमदपुर मझौलिया में नदी के नीचले इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ने से लहलहाते धान की फसल डूब जाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। वहीं कोठियां से तेतरिया को जोड़ने वाली बागमती नदी के मन में निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर करीब आठ फीट से अधिक पानी के बहाव से कोठियां गांव के लोग छोटी नाव से तेतरिया प्रखंड कार्यालय, जरुरी समाग्री खरीदने के लिए तेतरिया बाजार आ रहे हैं। मुखिया पुनम देवी,पंसस राजकुमार पासवान, ग्रामीण मुना कुशवाहा, चंदशेखर प्रसाद, पूर्व मुखिया हरेंद्र सहनी ने अंचल प्रशासन से नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...