सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- मेजरगंज, एसं। सीमावर्ती क्षेत्र हरपुर कला के समीप सैनिक रोड से नीचे अपने खेत देख देखने गए एक किसान का पांव फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया व डूबने लगा। उसे डूबता देखक एसएसबी के रेस्क्यू टीम के जवानों ने उसकी ओर दौड़ लगायी। फिर गड्डे में छलांग लगाकर डूब रहे किसान को बाहर निकाला। उसे कंधा पर उठाकर बाहर लगाकर उसकी प्राथमिक उपचार भी किया। किसान की पहचान स्थानीय श्रीनगर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के रूप में की गई। एसएसबी की इस प्रशंसनीय कार्यशैली की लोग प्रशंसक कर रहे हैं। स्थानीय मणि शंकर सिंह, अनिल कुमार, श्याम पटेल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द देखने ना कोई नेता ना जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन आ रहे हैं। परंतु एसएसबी बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा में डटे रहते हैं। असिस्टेंट कमांडेंट 20 वीं बटालियन आलोक कुमा...