कटिहार, सितम्बर 25 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत बलवा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान वार्ड संख्या 14 निवासी अशफाक की इकलौती पुत्री फरहाना के रूप में हुई है। वार्ड सदस्य नजमुल हक ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे घर के पीछे जमा बाढ़ के पानी में नहा रहे थे। फरहाना भी उनके पीछे-पीछे चली गई और गहरे पानी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन शुरू की। फरहाना को पानी से निकालकर अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है और परिजनों का र...