मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- चिरैया,निसं। थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव में दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई है। मृतक प्रतोष कुमार उर्फ राकेश रंजन(17) ग्रामवासी व बिहार पुलिस के जवान रामजी प्रसाद यादव का पुत्र है। मृतक के पिता अभी मोकामा में कार्यरत है और परिवार गांव में रहता है। घटना के समय वह कौतूहल वश अपने दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वह नहर के ऊंचे पुल से पानी में छलांग लगाया और फिर बाहर नहीं आया। काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आने पर दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीण गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा कर कड़ी मशक्कत के बाद बाद शव को बरामद किया है। सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र था। ताला...