बेगुसराय, अगस्त 9 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नाव का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से आधारपुर पंचायत के बिनलपुर में चार साल की मासूम डूब गई। बिनलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि बिनलपुर में लगभग डेढ़ सौ घर पिछले एक सप्ताह से बाढ़ में डूबे हुए हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे घर से सड़क पर आने जाने में लालदेव सहनी की चार वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी डूब गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि प्रशासन मौन बन कर बैठा है। न नाव की व्यवस्था की गई है और न कोई अन्य सुविधा मिल रही है। तेघड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घर के चारों ओर पानी ही पानी है। अधिकतर लोग पूरे परिवार के साथ बांध पर शरण लिए हुए हैं। ऐसे में बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है। बिनलपु...