कटिहार, अगस्त 21 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड संख्या नौ स्थित घेरा गांव नफरू टोला में बाढ़ के पानी में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चा घर के आंगन में भरे पानी में डूब गया था। मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मुकीम आलम का डेढ़ वर्षीय पुत्र नाहीब अख्तर घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान वह आंगन में भरे बाढ़ के पानी में फिसलकर डूब गया। घटना के समय उसकी मां रसोई में खाना बना रही थी। कुछ देर बाद जब बच्चे की तलाश की गई, तो वह आंगन में पानी में डूबा मिला। परिजनों ने तुरंत उसे अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। नाहीब अख्तर, मोहम्मद मुकीम की चार संतानों में सबसे छोटा था।बताया गया...