मधुबनी, अक्टूबर 11 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। पतौना थाना क्षेत्र के दमला गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मो कल्लू रहमान के रूप में की गयी है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सीएचसी के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। लोग इंसाफ देने की मांग कर रहे थे। दोषी चिकित्सा प्रभारी के विरूद्ध केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। दमला में मो कल्लू रहमान सड़क पार कर रहा था। इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग उसे पानी से बाहर निकाला। उसे तत्काल सीएचसी बिस्फी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप था कि सीएचसी बिस्फी लाने से पहले फोन करके पूछ लिया गया था कि ऑक्सीजन है कि नहीं। आक...