हाजीपुर, सितम्बर 12 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 09 में गुरुवार को करीब दोपहर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक वीरपुर पंचायत निवासी सुरेश महतो के 35 वर्षीय पुत्र सकिंदर महतो था। मृत व्यक्ति की शव पानी से ग्रामीणों के द्वारा ढूंढ कर निकाल दिया गया है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वीरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार ने इसकी सूचना थाने को दिया। सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई महादेव पाल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे ले पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम में सकिंदर महतो बाढ़ क...